हेलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम Thermistor की समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं तो आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Thermistor क्या हैं
ये एक तरह का रेसिस्टर होता हैं जो तापमान पर निर्भर करता हैं कि इसका रेजिस्टेंस कितना होगा थर्मिस्टर का तापमान बढ़ने या घटने से इसका रेजिस्टेंस घटता या बढ़ता हैं।
इसे हमेसा सीरीज यानी श्रेणी क्रम में लगाया जाता हैं। इसका प्रयोग tv एयर कंडीशनर फ्रीजर आदि अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में किया जाता है इसका सिंबल कुछ इस प्रकार का होता हैं।
थर्मिस्टर एक solid state तापमान sensing डिवाइस हैं। जो electrical resistor की तरह काम करता हैं लेकिन यह temperature sensitive हैं।
जब भी तापमान में बदलाव होता हैं तो थर्मिस्टर के रेजिस्टेंस में भी बदलाव आता हैं।
थर्मिस्टर का इस्तेमाल हम ambient तापमान में variation कर analog output को voltage produce करने के लिए भी कर सकते हैं जिसे हम transducer भी कहते हैं।
यह इसलिए भी है क्योंकि यह heat में physical change होने के कारण यह थर्मिस्टर के electrical properties में change लेकर आता हैं। थर्मिस्टर Resistance Temperature detector (RTD) से ज्यादा sensitive होता हैं।
उसके कारण हम तापमान के मापन के लिए इसका व्यापक रूप से उपयोग करते हैं। थर्मिस्टर की आधार सामग्री धातु के ऑक्साइड जैसे मैंगनीज, निकल, कोबाल्ट, तांबा आदि के मिश्रण हैं।
सेमीकंडक्टर-आधारित थर्मिस्टर भी बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें प्रतिरोध का नेगेटिव तापमान गुणांक हैं। जिसका मतलब हैं कि तापमान में वृद्धि के साथ थर्मिस्टर का प्रतिरोध कम हो जाता है।
एक थर्मिस्टर का प्रतिरोध 0.5Ω से 75 mega Ω के बीच होता है। हम तापमान को मापने के लिए -20°C से 120°C तक थर्मामीटर तापमान सेंसर लगा सकते हैं।
Thermisto के प्रकार
- PTC THERMISTOR
- NTC THERMISTOR
1). PTC THERMISTOR
PTC का Full From – Positive Temperature Coefficient होता हैं।
PTC Thermistor का तापमान बढ़ने से इसका रेजिस्टेंस बढ़ता हैं।
इसका प्रयोग ज्यादा नही किया जाता हैं इन सेंसर के द्वारा -55 से 200 डिग्री सेल्शियस तापमान वाले सर्किट में किया जाता हैं इसका ग्राफ कुछ इस प्रकार का होता है।
2). NTC THERMISTOR
NTC का Full From – Negative Temperature Coefficient होता हैं।
NTC थर्मिस्टर का तापमान बढ़ने से इसका रेजिस्टेंस घटता हैं अधिकतर हम NTC thermistor को temperature sensors की तरह ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। डिजिटल थर्मामीटर में इसका उपयोग किया जाता है इनको मेटल ऑक्साइड से बनाया जाता हैं। इसका ग्राफ कुछ इस प्रकार का होता है
Thermistor कैसे काम करता है
थर्मिस्टर मूल रूप से दो-टर्मिनल ठोस अवस्था, ऊष्मीय रूप से संवेदनशील ट्रांसड्यूसर है जो संवेदनशील अर्धचालक आधारित धातु ऑक्साइड से बनता हैं।
और इसके साथ धातु युक्त या sintered कनेक्टिंग लीड्स जो सिरेमिक डिस्क या बीड के उपर है, इन सभी के मिश्रण से थर्मिस्टर का निर्माण होता हैं।
थर्मिस्टर का आधार सामग्री धात्विक ऑक्साइड का मिश्रण है जैसे मैंगनीज, निकल, कोबाल्ट, तांबा आदि। इसके कारण तापमान में छोटे परिवर्तन होने पर प्रतिरोधक मान में परिवर्तन होता है।
सीधे शब्दों में कहे तो जैसे ही temperature change होगा वैसे ही resistor की resistance की value change होगी इसलिए इसका नाम “Thermistor” है।
जहाँ गर्मी के कारण standard resistors में resistance का change होना generally undesirable होता है, और हम इस effect को बहुत सारी तापमान detection circuits में इसका अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।
non-linear प्रतिरोध उपकरण, थर्मिस्टर का सामान्य तापमान sensor की तरह होता है जो तरल और परिवेशी वायु दोनों का तापमान मापता हैं।
थर्मिस्टर NTC या PTC हैं कैसे पता करें
NTC और PTC थर्मिस्टर का पता करने के लिए हम मल्टीमीटर से चेक करते हैं।
थर्मिस्टर किसी सर्किट में लगा हैं और सर्किट चल रहा हैं तो यह ज्यादा गर्म हो जाता हैं तो यह आपके रेजिस्टेंस को change कर रहा हैं।
अगर NTC होगा तो वह रेजिस्टेंस को कम करेगा और अगर PTC होगा तो वह रेजिस्टेंस को अधिक कर देता हैं।
अब मल्टीमीटर से चेक करने के लिए मल्टीमीटर को 200 ओम पर सेट कर लेंगे।
अब मल्टीमीटर की दोनों प्रोब को थर्मिस्टर के दोनों टर्मिनल के साथ जोड़े।
मल्टीमीटर में 3.6 के पास कुछ मान आएगा अब आप थर्मिस्टर को किसी गर्म चीज से टच करे अब आप मल्टीमीटर में देखे उसका रेजिस्टेंस कम हो रहा हैं या अधिक हो रहा हैं।
अगर रेजिस्टेंस कम होता हैं तो वह NTC होगा और अधिक हुआ तो PTC होगा। उसको थोड़ा ठंडा होने के बाद देखेगे तो उसकी रेजिस्टेंस वैल्यू पहले वाली वैल्यू 3.6 के पास ही आ जायेगी।
Thermistor को कैसे चेक करें
यहाँ पर हम मल्टीमीटर से थर्मिस्टर को दो तरह से चेक करना सीखेगे।
Step1# सबसे पहले मल्टीमीटर को continuity मोड पर सेट ले।
अब मल्टीमीटर की दोनों प्रोब को थर्मिस्टर के दोनों टर्मिनल के साथ जोड़े।
मल्टीमीटर में बीप की आवाज आ रही हैं तो थर्मिस्टर ठीक हैं और अगर कोई भी आवाज नही आ रही हैं तो आपका थर्मिस्टर खराब हैं।
Step2# इसमे आप मल्टीमीटर को 200 ओम पर सेट ले।
अब मल्टीमीटर की दोनों प्रोब को थर्मिस्टर के दोनों टर्मिनल के साथ जोड़े।
मल्टीमीटर में आपका कुछ रेजिस्टेंस आएगा
फिर आप मल्टीमीटर की दोनों प्रोब को थर्मिस्टर के टर्मिनल में बदल कर लगाये।
फिर मल्टीमीटर में देखे प्रोब को बदलने के बाद भी दोनों में रेजिस्टेंस का मान एक ही आ रहा हैं तो आपका थर्मिस्टर ठीक हैं और अगर रेजिस्टेंस में कुछ बदलाव है तो थर्मिस्टर खराब हैं।
Thermistor का साइज़
बाजार में थर्मिस्टर के विभिन्न आकार उपलब्ध हैं। छोटे थर्मिस्टर beads के form में होते हैं जिसका diameter 15 मिलीमीटर से 1.5 मिलीमीटर तक होता हैं।
थर्मिस्टर डिस्क और वाशर के रूप में होते हैं जो की थर्मिस्टर material को उच्च दबाव में दबाके बनाया जाता हैं।
यह फ्लैट बेलनाकार आकृतियाँ में भी होते हैं जिसका व्यास मिलीमीटर से 25 मिलीमीटर के range में होता हैं।
Thermistors के उपयोग
- थर्मिस्टर का उपयोग तापमान को मापने के लिए करते हैं।
- तापमान में बदलाव होने के कारण उसकी रेजिस्टेंस में बदलाव होता हैं।
- यह किसी भी circuit में तापमान को control करने के लिए उपयोग होता हैं।
- Arduino के साथ तापमान मापने से रिलेटेड प्रोजेक्ट्स में यह बहुत उपयोग होता हैं।
- यह किसी भी circuit में तापमान नियंत्रण के लिए उपयोग किया जा सकता हैं।
Thermal Characteristics :
जब एक NTC थर्मिस्टर एक इलेक्ट्रिक सर्किट से जुड़ा होता है, तो एनर्जी को गर्मी के रूप में विघटित किया जाता है और थर्मिस्टर के शरीर का तापमान इसके वातावरण के परिवेश के तापमान से ऊपर हो जाएगा। रेटेड जिस पर ऊर्जा की आपूर्ति की जाती है, उस दर के बराबर होना चाहिए जिस पर ऊर्जा अवशोषित होती है।
आपूर्ति की गई ऊष्मीय ऊर्जा की दर थर्मिस्टर में विघटित शक्ति के बराबर है। तापमान पर वृद्धि की एक विशिष्ट मात्रा का उत्पादन करने के लिए थर्मिस्टर द्वारा थर्मल ऊर्जा को अवशोषित करने की दर को निम्नानुसार व्यक्त किया जा सकता है।
जहाँ, S एक विशिष्ट ऊष्मा m है, जो थर्मिस्टर का द्रव्यमान है। थर्मिस्टर की ताप क्षमता (C) में विशिष्ट ताप और द्रव्यमान का उत्पाद और थर्मिस्टर सामग्री और निर्माण पर निर्भर है।
इस प्रकार, NTC के लिए गर्मी समीकरण किसी भी temporary समय पर जब बिजली को लागू किया जाता है, तो इसे व्यक्त किया जा सकता है।
जरूर पढ़ें :
आशा हैं आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा और आपको थर्मिस्टर का यह आर्टिकल पसंद आया होगा।