हैलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Memory Unit के बारें में पढेंगे। इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है इसे आप पूरा जरूर पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा तो चलिए शुरू करते हैं।
मेमोरी यूनिट क्या हैं (What is Memory Units)
कंप्यूटर डाटा यूनिट (Memory Units) वो यूनिट होती हैं जिन्हें हम यूज करते हैं किसी भी कंप्यूटर के डाटा फ़ाइल की साइज को डिस्क्राइब करने के लिए। यह बताने के लिए कि कोई पर्टिकुलर फाइल कितना स्पेस occupied करेगी हमारी हार्ड ड्राइव मे, अगर हम उसे स्टोर करते है तो।
दूसरे तरह से समझे तो जिस तरह से हम किसी चीज को लीटर मे नापते हैं। किलो मे नापते हैं उसी तरह से कम्प्युटर मे किसी भी फ़ाइल के साइज़ को नापने के लिए बिट, byte, Kilo Byte इत्यादि मे नापने के लिए करते हैं।
किसी भी डिवाइस मे, चाहे वो कम्प्युटर हो लैपटाप हो या मोबाइल और tablet हो उसको चलाने के लिए Electricity की जरूरत पड़ेगी। क्योकि Electricity के दो ही फॉर्म होते है या तो ऑन या ऑफ, इन्ही फॉर्म को हम bit भी कहते है। जिन्हे 0 और 1 के रूप मे भी जान सकते हैं।
दुसरे शब्दो में कहे तो “मैमोरी यूनिट कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका उपयोग मैमोरी की क्षमता को मापने के लिए किया जाता है।”
मैमोरी यूनिट में उस डेटा, सूचना और निर्देश को स्टोर किया जाता है जिनका इस्तेमाल CPU अपने कार्यो को प्रोसेस करते समय करता है।
मैमोरी यूनिट को प्रिंसिपल मेमोरी , प्राइमरी मेमोरी और इंटरनल मेमोरी के नाम से भी जाना जाता है।
मैमोरी यूनिट का मुख्य कार्य कंप्यूटर के डेटा को collect (एकत्रित) करके उन्हें मापना होता है।
Memory Unit के प्रकार
कंप्यूटर में दो प्रकार की मेमोरी होती है।
- प्राइमरी मेमोरी
- सेकेंडरी मेमोरी
तो कम्प्युटर सिर्फ 0 और 1 वाली भाषा को ही समझता है जिन्हे Binary Number भी कहते हैं। इसके अलावा कम्प्युटर मे जो भी डाटा हम स्टोर करते हैं तो वो भी उसकी मेमोरी मे 0 और 1 के रूप मे ही स्टोर होती है। तो कम्प्युटर की सबसे छोटी यूनिट BIT होती है।
तो इसी तरह से ऐसी 4 बिट मिल जाएं तब वो 1 निबल कहलाएगी।
निबल क्या होता है। इसमें 4 bit बाराबर होते हैं 1 निबल और अगर ये मिलकर 8 बिट हो जातीं है तो फिर उस इकाई को Byte कहते हैं।
Basic Memory Unit of Computer
बेसिक यूनिट मेमोरी निम्नलिखित बारह है।
- 1. Bit
- 2. Nibble
- 3. Byte
- 4. word
- 5. Kilobyte
- 6. Megabyte
- 7. Gigabyte
- 8. Terabyte
- 9. Petabyte
- 10. Exabyte
- 11. Zettabyte
- 12. Yottabyte
Bit
- मेमोरी यूनिट्स बिट से शुरू होती हैं। बिट, कंप्यूटर में मौजूद डेटा को मापने के लिए उपयोग होने वाली सबसे छोटी यूनिट है। 1 बिट में या तो 0 होता है या फिर 1 | 0 मेमोरी में इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल नहीं है को रिप्रेजेंट करता है और 1 सिग्नल है को रिप्रेजेंट करता है |
- इस दुनिया में जितने भी कंप्यूटर है उनको केवल 0 और 1 की भाषा समझ आती है इसलिए हमे जो भी इंस्ट्रक्शन कंप्यूटर को देना होता है वो 0 और 1 के फॉर्म में होता हैं |
- 1 Bit = 0 या 1
Nibble
- यह 4 bits का एक कलेक्शन है जिसे कभी कभी Nybble’ or ‘Nyble’ भी कहा जाता है |
- 1 Nibble = 4 Bit
Byte
- 8 बिट के एक ग्रुप को बाइट कहा जाता है
- यह कंप्यूटर में किसी डेटा को रिप्रेजेंट करने में यूज़ होने वाला सबसे छोटा यूनिट है |
- 1 Byle = 8 bit
Word
- बाइट की तरह ही Word भी कुछ फिक्स्ड साइज बिट का ग्रुप होता है | यह कंप्यूटर सिस्टम का ही एक और बेसिक मेमोरी यूनिट है |
- Word की संख्या अलग अलग कंप्यूटर सिस्टम पर डिपेंड करती है | एक Word में बिट की संख्या 8 बिट से लेकर 96 बिट तक हो सकती है |
- 1 Word = 2 से 4 Bit
Kilobyte
- एक Kilobyte कई सारे bytes का कलेक्शन होता है या यू कहे की Kilobyte कई सारे bytes से मिलकर बना होता है |
- एक किलोबाइट में 1024 bytes or बाइनरी डिजिट्स होते है|
- 1 Kilobyte = 1024 Bit
Megabyte
- एक Megabyte कई सारे Kilobyte से मिलकर बना होता है |
- एक Megabyte में 1024 Kilobyte होते है |
- 1 Megabyte (MB) = 1024 Kilobyte (KB)
Gigabyte
- एक Gigabyte (GB) कई सारे Megabyte (MB) से मिलकर बना होता है |
- एक Gigabyte में 1024 Megabyte (MB) होते है |
- 1 Gigabyte (GB) = 1024 Megabyte (MB)
Terabyte
- एक Terabyte कई सारे Gigabyte (GB) से मिलकर बना होता है |
- एक Terabyte में 1024 Gigabyte (GB) होते है
- 1 Terabyte (TB) = 1024 gigabyte (GB)
Petabyte
- एक पेटाबायट में 1024 टेराबाइट में होते हैं।
- पेटाबाइट को शॉर्ट में PB कहते है। इस यूनिट का इस्तेमाल बड़े नेटवर्क में कुल डेटा को मापने के लिए किया जाता है।
- 1 Petabyte (PB) = 1024 Terabyte (TB)
Exabyte
- एक Exabyte में 1024 पेटाबाइट होते हैं। इसे शॉर्ट में EB कहते है। इस यूनिट का इस्तेमाल इंटरनेट पर डेटा ट्रांसफर की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है।
- 1 Exabyte (EB) = 1024 Petabyte (PB)
Zettabyte
- एक ज़ेटाबाइट में 1024 exabyte होते हैं। इसको शार्ट फॉर्म में ZB कहते है। इस यूनिट का उपयोग बड़ी मात्रा में डेटा को मापने के लिए किया जाता है।
- एक Zettabyte में 1024 Exabyte (EB) होते है |
- 1 Zettabyte (ZB) = 1024 Exabyte (EB)
Yottabyte
- एक Yottabyte में 1024 zettabyte होते हैं। योटाबाइट एक बड़ी यूनिट है जिसे शार्ट फॉर्म में YB कहते है।
- यह एक बहुत बड़ी unit (इकाई) होती है जिसके कारण इसका इस्तेमाल वास्तव में नहीं किया जाता।
- एक Yottabyte में 1024 Zettabyte (ZB) होते है |
- 1 Yottabyte = 1024 Zettabyte
मैमोरी यूनिट विवरण
- 1 बिट 1 या 0
- 1 निब्बल 4 बिट
- 1 बाइट 8 बिट
- 1 किलोबाइट (KB) 1024 बाइट
- 1 मेगाबाइट (MB) 1024 किलोबाइट (KB)
- 1 गीगाबाइट (GB) 1024 मेगाबाइट (MB)
- 1 टेराबाइट (TB) 1024 गीगाबाइट (GB)
- 1 पेटाबायट (PB) 1024 टेराबाइट (TB)
- 1 एग्जाबाइट (EB) 1024 पेटाबाइट (PB)
- 1 ज़ेटाबाइट (ZB) 1024 एग्जाबाइट (EB)
- 1 योटाबाइट (YB) 1024 ज़ेटाबाइट (ZB)
- 1 ब्रोंटोबाइट्स (BB) 1024 योटाबाइट (YB)
- 1 जिऑपबाइट 1024 ब्रोंटोबाइट्स
- 1 सागनबाइट 1024 जिऑपबाइट
- 1 पीजाबाइट 1024 सागनबाइट
- 1 अल्फाबाइट 1024 पीजाबाइट
- 1 Kryabyte 1024 Alphabytes
आशा है की आपने memory unit की पोस्ट पूरी जरूर पढ़ी होगी पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तो साथ भी शेयर करे।
इसे भी पढ़े