Raspberry Pi 4 एक Single board Computer है जिसे Raspberry Pi org ने अभी रिलीज़ किया है Raspberry Pi 3 B+ के बाद यह एक बहुत ही advance features वाली डिवाइस है इसके अंदर बहुत सी चीजें update हुई है जैसे कि RAM ,Processor , Display screen , USB Port , आदि इनके बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
यह Arduino से बहुत अलग है यह एक पूरा कंप्यूटर है जो एक बोर्ड में है और Arduino एक microcontroller बोर्ड होता है
1.Processor –
इस Raspberry Pi 4 Model B में जो Processor है वो Quad core Arm Cortex–A72 (ARM v 8) 64 – bit है जबकि Raspberry Pi 3 Model B में Arm Cortex – A53 प्रयोग किया जाता था Arm Cortex – A72 Processor 3 गुना अच्छा है Arm Cortex – A53 से इसे प्रयोग करने से ये बहुत ही Powerful Processor है।
2.Dual Display –
Raspberry Pi 4 Model B में दो HDMI Port दिए गए हैं जिनमें आप दो अलग-अलग Display Monitor Connect कर सकतें है इसके लिए इसमें दो Micro USB HDMI Port का प्रयोग किया गया है इसके लिए जो केवल Use करनी पड़ेगी वो होगी Micro HDMI टू HDMI अगर आप Normal HDMI Cable यूज करनी है तो आपको एक Connector भी यूज करना पड़ेगा इसकी Video Quality की बात करते हैं तो 4k Video यानी Ultra High Definition की Quality Display Screen देता है जबकि इससे पहले Raspberry Pi 3 में High Quality Video support करता है इसमें दो Monitor एक साथ में चलाते हैं तो इसमें दोनों Monitor का Display Quality 4K30 + 4K30 पर मिलेगा जबकि एक Monitor लगाने पर Display Quality 4K60 पर चलता है।
3.Bluetooth –
Raspberry Pi 4 Model में Bluetooth 5.0 को लाया गया है 5.0 पहले से ही upgraded version है इसकी Speed पहले के Raspberry Pi 3 से दुगनी है इसकी Data Transfer Speed 2 MBPS है।
4.Gigabit Ethernet –
Raspberry Pi 3 Model में Normal Ethernet आता है जो Internet Speed 300 MBPS तक accept कर सकता है जबकि Raspberry Pi 4 Model में जो Port आ रहा है वो 1 Gigabits तक Internet Speed को Accept कर सकता है यह Raspberry Pi 4 Model गीगाबिट ईथरनेट के साथ , ऑनबोर्ड वायरलेस नेटवर्किंग और Bluetooth के साथ आता है।
5.Dual Band Wi Fi –
अभी तक जितने भी Raspberry model आयें है उनकी Range 60 मीटर तक थी और Raspberry Pi 4 Model B की Range इससे 4 गुना अच्छी है यानी इसकी Range 240 मीटर तक Support करती है जो काफी अच्छी है Wi Fi Connectivity के लिये इसमें Dual Band प्रयोग किया गया है यह 2.5 और दूसरा 5 गीगाहर्टज पर काम करता है।
6.USB Port –
Raspberry Pi 4 Model B में चार USB Port लगाए गए हैं जिनमें दो Port 2.0 और दो Port 3.0 के अंदर आ रहा है जबकि पहले Raspberry Pi 3 Model में दो USB Port 2.0 के आते थे Raspberry Pi 4 Model में हम अच्छे से Data Transfer कर सकते हैं USB Devices के साथ में।
6.RAM –
Raspberry Pi 4 Model B ने तीन Version Launch किये हैं जिनमें 1GB , 2GB , 4GB तक के Raspberry Pi 4 के version है इससे पहले के Raspberry Pi 3 Model के Version में सिर्फ 1GB RAM ही आती थी।
7.Power Supply –
Raspberry Pi 4 Model में एक USB Type C Power Port अपडेट किया गया है जो कि 5 Volt का Input लेता है इससे पहले के Raspberry Pi 3 के मॉडलों में Micro USB प्रयोग होते थे।
Raspberry Pi Uses
अगर हम Raspberry Pi Uses की बात करें तो ऐसे बहुत सारे तरीकों से आप Raspberry Pi का उपयोग कर सकते हैं, जिसका सबसे प्रथम और सबसे आसान उपयोग यह है कि Raspberry Pi को आप अपने Home Computer की तरह उपयोग कर सकते हैं।
Personal Home Computer
आप Raspberry Pi का कोई भी मॉडल खरीद कर इसके साथ Keyboard, Mouse और Moniter connect करके अपना Personal Home Computer बना सकते हैं।
अगर आप Raspberry Pi 400 Model लेते हैं तो आपको सिर्फ Moniter and Mouse को ही साथ में जोड़ना पड़ता है और आपका पूरा Personal Home Computer बन जाता है, जिसे आप अपने घरेलू कामो में उपयोग कर सकते हैं।
Security Camera Connection
Raspberry Pi की सहायता से आप अपना पूरा एक कंप्यूटर का खर्चा बचा सकते हैं, जब भी आप अपने घर अथवा कार्य स्थल पर Security Camera Connection लगवाते हैं, तब आप Security Camera के साथ कंप्यूटर के स्थान पर Raspberry Pi का उपयोग कर सकते हैं।
यह बिल्कुल सामान्य कंप्यूटर की तरह ही चलता है और उसी प्रकार आप इसे Oprate भी कर सकते हैं।
Web Host Server
अगर आप एक Web Developer है तो आपको Raspberry Pi जरूर लेना चाहिए, यह आपकी बहुत से कामों में मदद कर सकता है, आप अपनी सभी Websites और डाटा को Raspberry Pi के माध्यम से Server बनाकर Host कर सकते हैं।
Printer Connectivity Server
अगर आप अपने System से दूर हैं, और आपको अपने Printer से Prints निकालने हैं तो आप Raspberry Pi का उपयोग करके एक Printer Connectivity Connection बना सकते हैं जिसकी मदद से आप कहीं भी अपने Printer Server से Connect करके अपने Office या घर में अपनी सुविधा अनुसार किसी भी Document के Print निकाल सकते हैं।
iOT Devices
अगर आप एक डेवलपर हैं तथा आपको iOT Devices में Interest है, तो आपको Raspberry Pi जरूर खरीदना चाहिए इससे आप बहुत सारे प्रकार के iOT Devices पर Experiments कर सकते हैं।
Raspberry Pi की मदद से आप अपने काम के लिए बहुत सारे iOT Devices बना सकते हैं जो आपको अपनी Daily Life में काम आए।
Raspberry Pi Operating Systems
Raspberry Pi Operating Systems की बात आती है तो सबसे पहले तो Raspberry Pi का खुद का एक Operating System है जिसका उपयोग हम कर सकते हैं इसके अलावा आप इसमें किसी भी Arm OS का उपयोग कर सकते हैं।
आपको Raspberry Pi में कोई भी Operating System डालने के लिए Raspberry Pi के एक Software का उपयोग करना पड़ता है जिससे आप अपने मेमोरी कार्ड को Bootable बनाते हैं और फिर Raspberry Pi में डालकर उसे Boot करवा सकते हैं।
आप Raspberry Pi में Respberry Pi OS के साथ-साथ Windows, Ubuntu, Fedora और Linux के बहुत सारे Distributions use कर सकते हैं।
Raspberry Pi Alternatives
Market में Raspberry Pi के कई alternatives उपलब्ध है, जिन्हें आप खरीद सकते हैं इसमें से कुछ तो Raspberry Pi से भी अच्छी performance देते हैं, लेकिन उनका price भी Raspberry Pi से ज्यादा है।
Raspberry Pi का एक मुख्य Compititor है Orange Pi, Orange Pi भी अच्छे single board computer बनाते हैं लेकिन यह Raspberry Pi की तुलना में थोड़ा सा महंगा है।
अगर आप सामान्य कार्यों के लिए एक single board computers लेना चाहते हैं तो आपको Raspberry Pi ही लेना चाहिए।