Breadboard क्या है, Breadboard के प्रकार

Breadboard क्या है?

Breadboard एक प्लास्टिक बोर्ड होता है जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बनाने के लिए किया जाता है। हम Breadboard का इस्तेमाल करके आसानी से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को बना सकते हैं।

Breadboard सफेद रंग का rectangular (आयताकार) बोर्ड होता है जिसमें छोटे-छोटे hole होते हैं, इन छेदों के द्वारा हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को connect कर सकते हैं।

Breadboard को Solderless board भी कहा जाता है क्योंकि इसमें किसी भी उपकरण को fit करने के लिए soldering करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Breadboard की मदद से हम इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को आसानी से modify कर सकते हैं, उपकरणों को change कर सकते हैं, और नए designs को test कर सकते हैं।

नीचे आप Breadboard की फोटो को देख सकते है।

Breadboard के Parts

Breadboard के मुख्य रूप से तीन पार्ट्स होते हैं:

  1. Power Rails: यह ब्रेडबोर्ड के दोनों किनारों पर होता है और इसके द्वारा सर्किट में power supply की जाती है। एक side पर positive (+) और दूसरे side पर negative (-) कनेक्शन होता है।
  2. Terminal Strips: ये ब्रेडबोर्ड के बीच में होते हैं, जहां हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- resistors, capacitors, और ICs connect करते हैं। हर column में पांच holes (छेद) होते हैं जो आंतरिक रूप से जुड़े होते हैं।
  3. Bus Strips: ये भी power supply के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन इनका layout अलग होता है। ये long strips की तरह होते हैं जो पूरे बोर्ड में एक ही voltage को supply करते हैं।

Breadboard के प्रकार

Breadboard के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं:-

1:- Solderless Breadboard (सोल्डरलेस ब्रेडबोर्ड)

Solderless Breadboard सबसे सामान्य प्रकार का ब्रेडबोर्ड है, इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें components को जोड़ने के लिए soldering की आवश्यकता नहीं होती है।

इसे beginners से लेकर professionals तक सभी उपयोग करते हैं। इसके मुख्य भाग Power Rails और Terminal Strips होते हैं, जिनकी मदद से आप अपने circuits को आसानी से assemble और modify कर सकते हैं।

2:- Solder Breadboard (सोल्डर ब्रेडबोर्ड)

Solder breadboard का उपयोग उन स्थितियों में किया जाता है जब हमें एक टिकाऊ और विश्वसनीय connection की आवश्यकता होती है। इसमें हमें उपकरणों को connect करने के लिए soldering करनी होती है।

Breadboard के उपयोग

1:- हम इसका इस्तेमाल projects बनाने के लिए कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि आप बिना soldering के उपकरणों को connect कर सकते हैं और changes कर सकते हैं।
2:- यह students के लिए एक बेहतरीन tool है जिससे वे नए concepts और designs को experiment कर सकते हैं।
3:- इसका उपयोग मुख्य रूप से circuits को design और test करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा आप अपने circuits को create कर सकते हैं और उसे modify कर सकते हैं।

Breadboard के फायदे

1:- ब्रेडबोर्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें soldering की जरूरत नहीं होती। हम components को आसानी से insert और remove कर सकते हैं, जिससे circuit बनाना और modify करना बहुत आसान हो जाता है।
2:- ब्रेडबोर्ड reusable होता है अर्थात इसका इस्तेमाल हम बार बार कर सकते हैं। हम एक बार का circuit बना कर उसे फिर से अलग करके नए circuit में इस्तेमाल कर सकते हैं।
3:- इसके द्वारा हम सर्किट को टेस्ट कर सकते हैं तथा उसे और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
4:- यह बहुत ही हल्का होता है।
5:- यह सस्ता होता है।
6:- इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Breadboard के नुकसान

  • 1:- इसमें connections soldered नहीं होते, इसलिए कभी-कभी loose connections या poor contact की समस्या हो सकती है, जिससे circuit सही से काम नहीं करता।
  • 2:- कम करंट वाले सर्किट के लिए ब्रेडबोर्ड उपयुक्त है। ज्यादा करंट वाले सर्किट के लिए यह उपयुक्त नहीं है क्योंकि यह बहुत ज्यादा गरम हो जाता है।
  • 3:- इसका उपयोग temporary projects या prototypes के लिए किया जाता है। अगर आपको permanent और reliable circuit की जरूरत है, तो soldering की आवश्यकता होगी।
  • 4:- बड़े और जटिल circuits को ब्रेडबोर्ड पर manage करना कठिन हो सकता है। इसमें wires और components के बीच का connection जटिल हो सकता है, जिससे errors (गलतियाँ) होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • 5:- High-frequency circuits में signal integrity की समस्याएं हो सकती हैं।

BreadBoard कैसे इस्तेमाल करते है ?

जब भी हम कोई Electronics Circuit को बनाते है तो सबसे पहले उस circuit का Diagram बनाते है और फिर उस Circuit को Plane PCB या फिर Printed PCB पर बनाते है,

लेकिन कई बार हमारे द्वारा बनाया गया Circuit किसी वजह से काम नही करता या हमको PCB मे Soldering किए गए सभी Components को निकालना पड़ता है और फिर दोबारा से Circuit को Design करना पड़ता है |

इस Process को इस्तेमाल करने से हमारा समय और पैसे दोनों ही बर्बाद होते है, क्योकि जरुरी नही की जिस Circuit को हम बना रहे है वो पहली ही बार में सही से काम करने लग जाए और अगर काम नही करेगा तो हमारी पूरी मेहनत खराब हो जाती है और PCB भी बेकार हो जाती है,

इस सब से बचने के लिए हम BreadBoard का इस्तेमाल करते है, जब भी हमको कोई Circuit बनाना होता है तो हम सबसे पहले उस Circuit को BreadBoard पर बना के जांच कर लेते है, की क्या ये हमारे द्वारा बनाया गया Circuit सही से काम करेगा या नही ?

अगर BreadBoard में बने Circuit में कोइ खराबी आती भी है तो हम उसी समय उस Circuit को बिना किसी ज्यादा पैसे और समय खर्च किए सही कर सकते है और जब हमारा Circuit पूरी तरह से सही बन जाए तब हम उस Circuit के लिए PCB Design कर सकते है |

BreadBoard में connection कैसे किए जाते है ?

नीचे आपको BreadBoard की फोटो को ध्यान से देखिये इसमें आपको बहुत सारे hole दिख रहे होंगे इन hole में हम Electronics Components को लगते है और एक Component को दूसरे Component से jumper wire की मदद से जोड़ते है|

नीचे दिखाई गई फोटो jumper wire की है:-

इन jumper wire की मदद से ही BreadBoard में एक component को दूसरे component से जोड़ा जाता है, इस BreadBoard में आपको Positive और Negative के दो Symbol दिख रहे होंगे,

BreadBoard में ऊपर और नीचे positive और negative वाली लाइन में Power Supply कनेक्ट होती है, आप चाहे तो ऊपर की तरफ जोड़ सकते है या फिर नीचे की तरफ जोड़ सकते है, positive और negative वाली पूरी row एक दूसरे से internally connect होते हैं

और उसके ऊपर BreadBoard में जो आपको 1, 2, 3…… 30 नंबर दिखाई दे रहे होंगे, इसके column एक दुसरे से internally connect होते है जैसा की नीचे दिए image में दिखाई दे रहा है:-

इस इमेज में हमने सर्फ कुछ ही columns को एक दुसरे से connected दिखाया है लेकिन ये BreadBoard में 1 नंबर से 30 नंबर तक सभी columns internally connect होते है

और ये ऊपर और नीचे दोनों तरफ के columns connect होते है लेकिन ऊपर और नीचे वाले columns और row एक दूसरे से नही जुड़े होते बीच में थोड़ी सी जगह खाली रहती है

नीचे दी गई Image को देख के आप समझ सकते है की किस तरह से BreadBoard में Components को लगाया जाता है।
जैसा की इस Image में दिख रहा होगा की PCB और BreadBoard को jumper Wires की मदद से एक दूसरे से connect किया गया है 

आशा है आपको BreadBoard की यह पोस्ट पसंद आई होगी अपने सभी दोस्ती के साथ भी शेयर करे।

इससे भी पढ़े

number system क्या हैं

digital electronics क्या हैं

Leave a Comment